Himachal Cloud Burst: हिमाचल में छोटा भंगाल में फटा बादल, टूटी हिडिंबा देवी मंदिर की छत, देखें यह वीडियो

हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर अपना कहर बरसा रहा है। छोटा भंगाल में बादल फटने से हालात काफी गंभीर हो गए हैं। कई…

Himachal Cloud Burst: Cloud burst in Chhota Bhangal in Himachal

हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर अपना कहर बरसा रहा है। छोटा भंगाल में बादल फटने से हालात काफी गंभीर हो गए हैं। कई गाड़ियां बह गई, वहीं सीएचसी बरोट में पानी घुस गया। कुल्लू जिला में भी भारी बारिश के चलते सारी सड़कों पर पानी भर गया और व्यास नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है।

मनाली में भारी बर्फबारी के कारण मां हिडिंबा देवी मंदिर की छत पर पेड़ गिर गया, जिससे छत क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, पंडोह डैम पूरी तरह भर गया है और प्रबंधन ने सुबह पांच बजे से हूटर बजाकर लोगों को नदी से दूर रहने की चेतावनी दी। सुबह 9:00 बजे डैम का गेट खोला गया और बारिश जारी रही तो अन्य गेट भी खोलना पड़ सकते हैं।

किन्नौर में भी भारी हिमपात और ग्लेशियर गिरने की घटनाएं सामने आ रही है। जंगी के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर एक विशाल हिमखंड गिरने से सड़के अवरुद्ध हो गई हैं। जिले के ऊंचाई वाले इलाके जैसे छितकुल, रकछम, चारंग और नेसंग में ढाई से साढ़े तीन फीट तक बर्फबारी दर्ज की गई है।

नेशनल हाईवे सहित सभी ग्रामीण सड़कें बंद हैं और बिजली आपूर्ति भी पूरी तरह ठप है। मौसम विभाग ने ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की चेतावनी दी है, जिससे स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो सकती है। यह जानकारी 28 फरवरी 2025 की शाम 5:32 बजे तक उपलब्ध डेटा पर आधारित है। प्रशासन लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों से दूर रहने की अपील कर रहा है।

Leave a Reply