राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुभना में “सपनों की उड़ान” कार्यक्रम संपन्न, अभिभावकों को किया गया जागरूक

ताड़ीखेत (अल्मोड़ा) – राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुभना में सामुदायिक सहभागिता के तहत “सपनों की उड़ान” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य…



ताड़ीखेत (अल्मोड़ा) – राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुभना में सामुदायिक सहभागिता के तहत “सपनों की उड़ान” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों को शिक्षा के अधिकार (RTE) तथा सरकारी विद्यालयों में मिलने वाली निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं के बारे में जागरूक करना था।

शिक्षा पर जागरूकता बढ़ाने पर जोर

कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों और शिक्षकों के बीच निःशुल्क शिक्षा, ड्रेस, किताबें, स्मार्ट क्लास, सुसज्जित पुस्तकालय एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जैसी सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। अभिभावकों को बताया गया कि यदि वे अपने बच्चों को राजकीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाते हैं, तो वे न केवल बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि फीस पर होने वाले खर्च को बचाकर भविष्य में उच्च शिक्षा के लिए उपयोग कर सकते हैं।

अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यदि शिक्षा को सही दिशा में मोड़ा जाए, तो बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है। उन्होंने अन्य अभिभावकों से भी अपील की कि आगामी शैक्षिक सत्र 1 अप्रैल 2025 से अपने बच्चों का नामांकन राजकीय विद्यालयों में अवश्य कराएं।

सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान संगीत, खेल और मनोरंजक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में नीमा असवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कुर्सी दौड़ में प्रतिमा देवी विजेता रहीं।

Leave a Reply