अब आप घर बैठे व्हाट्सएप के जरिए भी अपनी शिकायत पुलिस के पास भेज सकते हैं। जम्मू कश्मीर ने यह पहल शुरू की है। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार पुलिस ने पहली बार व्हाट्सएप पर मिली शिकायत के आधार पर e-FIR दर्ज की है।
पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि डिजिटल पुलिसिंग के प्रति कदम बढ़ाते हुए हंदवाड़ा के विलगाम पुलिस स्टेशन में WhatsApp पर प्राप्त हुई शिकायत पर पहली e-FIR दर्ज की है।
ड्राइवर ने भेजी शिकायत
रिपोर्ट्स के अनुसार स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में ड्राइवर नौकरी करने वाले इम्तियाज अहमद ने पुलिस WhatsApp के जरिए शिकायत भेजी थी। कुपवाड़ा जिले के हांजीपोरा के रहने वाले डार ने बताया कि वे शनिवार को तरथपोरा से श्रीनगर जा रहे थे।
रास्ते में जब वो विलगाम के पास पहुंचे तो दो युवकों ने उन्हें जबरदस्ती रोक लिया और उनके साथ मारपीट की। इन युवकों की पहचान विलगाम के शेहनीपोरा के रहने वाले आशिक हुसैन भट और गौहर अहमद भट के तौर पर हुई है। शिकायतकर्ता ने कहा कि मारपीट में उसे कई चोटें आई हैं।
पुलिस ने दर्ज की FIR
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर विलगाम पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ BNS के सेक्शन 115(2) और 126(2) के तहत e-FIR दर्ज हो गई है।
भारत में है WhatsApp का सबसे बड़ा यूजरबेस
आपको बता दे की व्हाट्सएप भारत में सबसे ज्यादा यूज किया जाता है। भारत में व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या 53 करोड़ से भी अधिक है। भारत के बाद ब्राजील और अमेरिका का नंबर आता है। भारतीय यूजर्स पूरी दुनिया के यूजर्स की तुलना में व्हाट्सएप पर अधिक समय बिताते हैं।
कंपनी ने कुछ समय पहले ही भारत में यूपीआई सर्विस लॉन्च की है। अब कंपनी का एक नया फीचर भी आ गया है जिसकी मदद से यूजर्स WhatsApp Pay से ही मोबाइल रिचार्ज और अलग-अलग बिलों का भुगतान कर पाएंगे।