फिल्म अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के रिश्तों में दरार की खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि शादी के 37 साल बाद दोनों तलाक लेने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोविंदा का एक 30 वर्षीय मराठी अभिनेत्री के साथ अफेयर बताया जा रहा है, हालांकि अब तक उस अभिनेत्री का नाम उजागर नहीं हुआ है।
इससे पहले भी, जब गोविंदा को गोली लगने की घटना हुई थी, तब उनके वैवाहिक जीवन में तनाव की खबरें सामने आई थीं। हालांकि बाद में स्पष्ट हुआ कि उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर गलती से गिरने के कारण चल गई थी, जिससे वह घायल हो गए थे।
सोशल मीडिया पर इस खबर के बाद फैंस में नाराजगी देखने को मिल रही है। कई लोग इस पर मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं, तो कुछ फैंस दुखी भी हैं। एक यूजर ने लिखा, “अब समझ आया कि गोविंदा को गोली क्यों लगी थी!” जबकि दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, “लगता है… हां कर दी है!”
गोविंदा और सुनीता ने 1987 में शादी की थी और वे दो बच्चों के माता-पिता हैं। फिल्म इंडस्ट्री में उनकी जोड़ी हमेशा मजबूत मानी जाती रही है। हालांकि, अब उनके अलग होने की खबरें आ रही हैं। लेकिन अभी तक गोविंदा या सुनीता की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।