महिला पुलिस अधिकारी का वर्दी में वीडियो हुआ वायरल, चलती कार में की ऐसी हरकत

उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में पुलिसकर्मी पर वर्दी में रील बनाने को लेकर मनाही है। इसके बावजूद लोग लगातार वर्दी में रील…

Video of a female police officer in uniform went viral, she did such a thing in a moving car

उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में पुलिसकर्मी पर वर्दी में रील बनाने को लेकर मनाही है। इसके बावजूद लोग लगातार वर्दी में रील बना रहे हैं। ऐसे कई वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी वर्दी में वीडियो बनाते हैं जिसके बाद वह वायरल भी हो जाते हैं।

इतना ही नहीं कई बार थाने के अंदर भी पुलिस कर्मी रील बनाते हुए देखे जा चुके हैं। एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे लेकर बवाल मच गया है।

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला पुलिसकर्मी कार चलाते हुए रील बना रही है। महिला पुलिसकर्मी के कंधे पर तीन सितारे भी लगे हुए हैं यानि ये महिला पुलिस विभाग में अधिकारी रैंक की है। लेकिन सख्त नियमों के बाद भी पुलिसकर्मी ही नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। वहीं, कार चलाते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल करना भी यातायात नियमों के खिलाफ है।

इस वीडियो को Adv Deepak Babu नाम के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। वहीं, बताया गया है कि इस महिला पुलिस अधिकारी का नाम भावना झा है और उनकी सोशल मीडिया आईडी ladycop_bhawana_jha17 है।

Leave a Reply