भागलपुर में जनसभा होगी लेकिन फिर पूर्णिया में क्यों लैंड करेगा पीएम मोदी का विमान? जानिए क्या है वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने एक दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वह यहां भागलपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे लेकिन उनकी…

There will be a public meeting in Bhagalpur but then why will PM Modi's plane land in Purnia?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने एक दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वह यहां भागलपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे लेकिन उनकी यात्रा में पूर्णिया की अहम भूमिका देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी पहले पूर्णिया पहुंचेंगे और फिर वहां से भागलपुर के लिए रवाना होंगे। सभा के बाद वह फिर पूर्णिया लौट कर आएंगे और दिल्ली रवाना होंगे।

क्यों अहम है पूर्णिया?

प्रधानमंत्री मोदी भारतीय वायु सेवा के विशेष विमान से आ रहे हैं लेकिन भागलपुर में इस तरह की विमान की लैंडिंग होना संभव नहीं है। इसलिए उनका विमान पूर्णिया के चूनापुर स्थित वायुसेना एयरबेस पर उतरेगा। यहां से वे सेना के हेलीकॉप्टर से भागलपुर जाएंगे और सभा को संबोधित करने के बाद फिर हेलीकॉप्टर से पूर्णिया लौटेंगे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, आम लोगों की आवाजाही बंद

पीएम मोदी की यात्रा को लेकर पूर्णिया और भागलपुर में सुरक्षा के इंतजाम भी बढ़ा दिए गए हैं। पूर्णिया हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्र में दोपहर 12:00 से शाम 5:00 बजे तक लोगों का आवागमन भी बंद कर दिया गया है। भागलपुर में भी हवाई अड्डा मैदान और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हर जगह सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

सिर्फ एक घंटे के लिए भागलपुर में रुकेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री दोपहर 1 बजे पूर्णिया पहुंचेंगे और 1:25 बजे हेलीकॉप्टर से भागलपुर रवाना होंगे। वहां 2:05 बजे पहुंचने के बाद वे सभा स्थल जाएंगे और 2:15 से 3:15 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे 3:15 बजे पूर्णिया लौटकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply