शराबी फौजी का खूनी तांडव! पत्नी का सिर फोड़ा, बेटे की अंगुली काटी, फिर घर जलाने की रची साजिश

उत्तराखंड के हल्द्वानी मुखानी थाना क्षेत्र के नवाड़ सैलानी फतेहपुर इलाके में रविवार रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। एक पूर्व फौजी ने शराब…

Drunken soldier's bloody rampage! He broke his wife's head

उत्तराखंड के हल्द्वानी मुखानी थाना क्षेत्र के नवाड़ सैलानी फतेहपुर इलाके में रविवार रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। एक पूर्व फौजी ने शराब के नशे में अपनी ही पत्नी और बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। पहले पत्नी के सिर पर दराती से वार किया, फिर बचाने आए बेटे की अंगुली काट दी। लेकिन उसकी सनक यहीं खत्म नहीं हुई। उसने दो गैस सिलेंडरों में आग लगाकर पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की, गनीमत रही कि परिवार किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब रहा।

पीड़िता गीता देवी के अनुसार, वह अपने तीन बच्चों के साथ एक कमरे में रहती है, जबकि उसका पति देवेंद्र चंद्र दूसरे कमरे में रहता है। 23 फरवरी की रात करीब साढ़े आठ बजे, जब वह घर के बाहर लॉबी में काम कर रही थी, तभी उसका पति शराब के नशे में हाथ में दराती लिए वहां पहुंचा और अचानक हमला कर दिया। जैसे ही बड़ा बेटा अभिषेक मां को बचाने आया, आरोपी ने उस पर भी वार कर उसकी अंगुली काट दी।

इस खौफनाक वारदात के पीछे एक विवादित संपत्ति बताई जा रही है। गीता देवी का कहना है कि लामाचौड़ के रतनपुर इसाई में एक प्लॉट उसके नाम पर है, जिसे आरोपी अपने नाम करवाना चाहता था। मामला कोर्ट में लंबित है, और इसी तनाव के चलते उसने यह हिंसक कदम उठाया।

थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply