रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिलउवा में रविवार सुबह गांव के बाहर पुलिया पर योगा कर रहे स्कूल प्रबंधक की धारदार हथियार से सिर काटकर हत्या कर दी गई। पुलिया पर प्रबंधक का सिर कटा हुआ शव पड़ा होने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया और फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
शुरुआती छानबीन से पता चला कि हत्या की वजह के पीछे प्रबंधक का प्रबंध समिति चुनाव को लेकर चल रहा विवाद बताया जा रहा है। पर अभी किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है।
रोज़ की तरह रविवार सुबह रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिलउवा निवासी 68 वर्षीय विद्याराम जाटव अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इसके बाद वह गांव के बाहर प्राइमरी स्कूल के पास नाले पर बनी पुलिया में योगा कर रहे थे। तभी पीछे से उनकी गर्दन में किसी ने धारदार हथियार से प्रहार कर दिया जिससे उनकी गर्दन धड़ से अलग हो गई। शव वहीं पुलिया पर ही रह गया। कुछ देर बाद गांव के लोग पुलिया के पास से निकले तो उन्हें शव दिखाई दिया जिसकी सूचना परिवार जनों और ग्रामीणों को दी गई।
सूचना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच की। लोगों ने बताया कि मृतक के तीन विद्यालय सेवा निकेतन विद्यालय, भीमराव जूनियर हाईस्कूल स्कूल, भीमराम जूनियर इंटर कालेज संचालित होते हैं जिसकी प्रबंधिका उसकी पत्नी प्रेमा देवी है। 2019 स्कूल से अनियमितता मिलने पर हटा दिया था। इसके अलावा अन्य कई लोगों से भी प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर विवाद चल रहा था। पत्नी प्रेमा देवी ने बताया कि उनके पति की हत्या इसी चुनाव को लेकर की गई है।
फिलहाल पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है और बाकी लोगों से पूछताछ शुरु कर दी है। सीओ रामसिंह ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। हत्या किसने की जल्द ही इसका राजफाश किया जाएगा। फिलहाल अभी किसी तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।