Train Ka Video: रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक तेज रफ्तार से आ गई ट्रेन, दिल दहला देने वाला वीडियो छाया इंटरनेट पर

एक शख्स सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसे ट्रेन की स्पीड के बारे में अंदाजा नहीं था और ना ही उसे…

While crossing the railway track, a train suddenly came at a high speed, the heart-wrenching video went viral on the internet

एक शख्स सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसे ट्रेन की स्पीड के बारे में अंदाजा नहीं था और ना ही उसे यह पता था की ट्रेन कितनी दूरी पर है। वह ट्रैक के बीच में जैसे ही पहुंचा वैसे ही अचानक तेज रफ्तार ट्रेन आई और उसे टक्कर मार दी। ये हादसा इतना भयानक था की वहां पर मौजूद लोग दहशत में आ गये और चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया।

किसी को भी इतनी बड़ी दुर्घटना की उम्मीद नहीं थी। ट्रेन की स्पीड की वजह से टक्कर काफी तेज थी जिसकी वजह से व्यक्ति दूर जाकर गिरा और गंभीर रूप से घायल भी हो गया। इतनी बड़ी टक्कर के बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की ट्रेन इतनी तेज थी कि व्यक्ति को समझने का मौका नहीं मिला। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को इस बारे में सूचना दी।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि व्यक्ति ने ट्रेन की गति को गलत आंक लिया था या फिर उसने जल्दबाजी में ट्रैक पार करने की कोशिश की। कुछ लोगों ने उसे रुकने के लिए भी आवाज दी थी, लेकिन शायद उसने सुना नहीं। जैसे ही ट्रेन ने टक्कर मारी, लोगों ने दौड़कर मदद करने की कोशिश की, लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि उसकी हालत नाजुक हो गई।

इस घटना से हमें बड़ा सबक भी सीखने को मिलता है कि रेलवे ट्रैक पार करते समय हमेशा सावधान रहना चाहिए। ट्रेन की स्पीड हमारी सोच से काफी ज्यादा होती है और छोटी सी लापरवाही जानलेवा भी साबित हो सकती है। रेलवे क्रॉसिंग पर हमेशा सावधानी बरतें, सिग्नल का पालन करें और जल्दबाजी में ट्रैक पार करने से बचें, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को टाला जा सके।

Leave a Reply