उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होते ही शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालयों में अब पठन-पाठन का कार्य प्रभावित हो गया है। विभाग ने पहले से शिक्षकों की कमी के चलते विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षाओं में लगा दी है। ऐसे में अन्य कक्षाओं को पढ़ाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
21 फरवरी से शुरू हुए बोर्ड परीक्षा में जिले भर में हाई स्कूल और इंटर के 10,060 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा के लिए 85 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा केंद्रों में विभाग ने उन स्कूलों के शिक्षकों की भी डयूटी लगा दी है जिनमें एक या फिर दो ही शिक्षक विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं।
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनार में 36 बच्चे अध्ययनरत हैं। इस विद्यालय में भी पांच पदों के सापेक्ष केवल दो शिक्षक तैनात हैं। इस विद्यालय से एक शिक्षक की ड्यूटी बोर्ड परीक्षाओं में लगाई है। अब दो ही शिक्षक चार कक्षाओं का संचालन कर रहे हैं।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 11 मार्च तक चलेंगी। तब तक शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा केंद्रों में लगी रहेगी। मुुनस्यारी के खंड शिक्षा अधिकारी डीएल आर्या ने बताया कि विकासखंड में 50 फीसदी शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षाओं में लगाई है। इसमें शिक्षकों की ड्यूटी लगने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शिक्षा प्रभावित न हो इसके लिए व्यवस्था की जाएगी।