छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक तीन मंजिला इमारत से छलांग लगाता है और नीचे गिरने से पहले हाई-टेंशन तारों में उलझ जाता है। तारों से टकराते ही चिंगारियां उठती हैं और वहां मौजूद लोग घबराकर चीखने-चिल्लाने लगते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना दुर्ग के सिटी कोतवाली क्षेत्र की है और करीब 4-5 दिन पुरानी बताई जा रही है। युवक होटल के पास स्थित एक तीन मंजिला इमारत की छत पर चढ़कर अजीब हरकतें करने लगा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन युवक किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। अचानक उसने इमारत से छलांग लगा दी और हाई-टेंशन तारों में उलझ गया। करंट लगने से कुछ पलों के लिए वह बेहोश हुआ और फिर सीधे जमीन पर गिर गया।
आश्चर्य की बात यह रही कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद युवक को ज्यादा चोटें नहीं आईं। गिरते ही वह तुरंत उठ खड़ा हुआ और वहां मौजूद पुलिस और लोगों पर ईंट-पत्थर फेंकने लगा। इस पथराव में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और कुछ लोग घायल भी हो गए। पुलिस ने किसी तरह उसे काबू में किया और अस्पताल में भर्ती कराया।
जांच में पता चला कि युवक की पहचान तेजराज यादव के रूप में हुई है, जो ओडिशा का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वह इलाज के लिए दुर्ग आया था और अपने बच्चे को अस्पताल में छोड़कर इमारत पर चढ़ गया। इस घटना के बाद लोगों ने सवाल उठाए कि जब पुलिस मौके पर मौजूद थी, तो उन्होंने युवक को कूदने से रोकने के लिए कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और युवक की मानसिक स्थिति का भी परीक्षण किया जा रहा है।