बसोली में लोक प्रबंध विकास संस्था के तत्वाधान में स्वास्थ्य एवं पोषण को लेकर हुई बैठक

बसोली: लोक प्रबंध विकास संस्था के तत्वाधान में बसोली गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं और माता समिति के सदस्यों की एक संयुक्त बैठक आयोजित…

बसोली: लोक प्रबंध विकास संस्था के तत्वाधान में बसोली गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं और माता समिति के सदस्यों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में गांव में स्वास्थ्य और पोषण की वर्तमान स्थिति पर गहन चर्चा की गई तथा इन स्थितियों को सुधारने के लिए विभिन्न संस्थाओं के बीच समन्वय को और अधिक मजबूत बनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने एकजुट होकर गांव में स्वास्थ्य और पोषण की स्थिति में सुधार के लिए प्रयास करने का संकल्प लिया। आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं को रखते हुए बताया कि उनके ऊपर कार्य का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब उनसे तमाम प्रकार के सैंपल लेने और उन्हें लैब तक पहुंचाने जैसे तकनीकी कार्य भी कराए जा रहे हैं, जो उनके लिए अतिरिक्त बोझ है। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और प्रशासन से इस पर पुनर्विचार करने की मांग की।

टेक होम राशन की गुणवत्ता पर सवाल

माता समिति के सदस्यों ने टेक होम राशन की गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व में इस योजना के तहत दलिया, चना, छुहारा, किशमिश और गुड़ जैसी पौष्टिक सामग्री उपलब्ध कराई जाती थी, जिससे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पर्याप्त पोषण मिलता था। लेकिन वर्तमान में इसके स्थान पर केवल गेहूं और चावल दिया जा रहा है, जो पोषण की दृष्टि से पर्याप्त नहीं है। समिति ने मांग की कि पूर्व की भांति पौष्टिक सामग्री पुनः उपलब्ध कराई जाए।

आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की घटती संख्या पर चिंता

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बैठक में एक और गंभीर मुद्दा उठाया—गांव में हो रहे पलायन और निजी विद्यालयों की ओर बढ़ते रुझान के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की संख्या में निरंतर कमी। उन्होंने बताया कि कई अभिभावक पांच वर्ष से पहले ही अपने बच्चों का नामांकन निजी स्कूलों में करा रहे हैं, जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति कम होती जा रही है। यह स्थिति चिंता का विषय है और इस पर आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।

बैठक में उपस्थित गणमान्य

इस महत्वपूर्ण बैठक को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नंदी भोज, भगवती बिष्ट, चंपा आर्य, लछिमा भोज, आशा देवी, आशा कार्यकर्ता अंजू मेहता, मीना लोहनी, सुनीता टम्टा, प्रेमा बिष्ट, मंजू भट्ट, प्रेमा सुयाल, सीमा भोज, माता समिति की इंदिरा देवी, पूजा नगर कोटी, रेनू आर्य, ज्योति भंडारी एवं लोक प्रबंध विकास संस्था के ईश्वर जोशी, पूजा बोरा, दीप्ति भोजक आदि ने संबोधित किया।

बैठक के अंत में सभी ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि स्वास्थ्य और पोषण की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे और संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों तक इन समस्याओं को पहुंचाया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द समाधान निकाला जा सके।

Leave a Reply