🔥 जलती चिता से हड्डियां चुराकर भागा तांत्रिक
🔴 ❖ श्मशान घाट पर तंत्र मंत्र का खेल!
हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। गांव मेहवड़ कलां में एक बुजुर्ग का अंतिम संस्कार हुआ था। परिवार वाले चिता जलाकर चले गए, लेकिन चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि वहां एक संदिग्ध शख्स पहुंचा और तंत्र मंत्र पढ़ने लगा।
🟠 ❖ रंगे हाथ पकड़ा गया तांत्रिक!
स्थानीय लोगों ने इस अजीब हरकत को देखा और तुरंत मृतक के परिजनों को खबर दी। परिवार जब मौके पर पहुंचा, तो देखा कि वह शख्स झोला लेकर भाग रहा था। उन्होंने तुरंत उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। जब झोला खोला गया, तो अंदर का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए!
🟡 ❖ झोले में मिलीं हड्डियां और तंत्र सामग्री!
शख्स के झोले में मृत बुजुर्ग की अस्थियां, तंत्र पूजा की सामग्री जैसे अगरबत्ती, दीये, फूल, नारियल, सुपारी, दारू की बोतलें, मांस का टुकड़ा, तेल की डिब्बी, सिंदूर और रंगे हुए चावल बरामद हुए। इसके अलावा, उसकी जेब से एक मोबाइल, आधार कार्ड की फोटो कॉपी और मोबाइल में तांत्रिक क्रियाओं की कई तस्वीरें भी मिलीं।
🔵 ❖ पुलिस ने किया गिरफ्तार!
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान मोहल्ला सती, कोतवाली सिविल लाइन रुड़की के निवासी के रूप में हुई है। आयुष्मान पराशर नामक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है।