जिलाधिकारी का सोमेश्वर दौरा, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश

🔷 हिमोत्थान योजना के तहत महिला सशक्तिकरण पर जोरशनिवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सोमेश्वर तहसील के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया। सबसे पहले…

District Magistrate visits Someshwar, gives instructions to solve problems

🔷 हिमोत्थान योजना के तहत महिला सशक्तिकरण पर जोर
शनिवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सोमेश्वर तहसील के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया। सबसे पहले वह रनमन गांव पहुंचे, जहां हिमोत्थान (रीप) योजना के तहत गठित महिला शक्ति स्वायत्त सहकारिता समूहों की महिलाओं से संवाद किया। जिलाधिकारी ने महिलाओं को बकरी पालन, भुट्टा उत्पादन और लाल चावल जैसे व्यवसाय अपनाने की सलाह दी और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ महिलाओं को मिले।

🔷 बिजली बिल त्रुटि और अन्य समस्याओं का समाधान
निरीक्षण के दौरान बिजली बिलों में त्रुटि, राशन कार्ड में यूनिट जोड़ने और सड़क निर्माण जैसी समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों ने शिकायतें दर्ज कराईं। जिलाधिकारी ने मौके पर ही अधिकारियों को इन समस्याओं के तत्काल समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण से कहा कि बिजली बिल त्रुटियों को दूर करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए, जिससे जनता को कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।

🔷 सोमेश्वर अस्पताल का निरीक्षण और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा
इसके बाद जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोमेश्वर का निरीक्षण किया। उन्होंने डॉक्टर्स की उपस्थिति पंजिका, दवा स्टोर और ओपीडी सेवाओं की जांच की। उन्होंने निर्देश दिए कि कालातीत दवाएं स्टोर में न रहें और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। अस्पताल में बन रहे नए भवन का भी निरीक्षण किया और जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

🔷 तहसील कार्यालय में जनता की समस्याओं का समाधान
तहसील कार्यालय सोमेश्वर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनाधार, खाता खतौनी, मुआवजा वितरण और अन्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन लोगों की जमीन रोड कटान में चली गई है और मुआवजा नहीं मिला, उनकी सूची बनाकर जल्द से जल्द भुगतान किया जाए।

🔷 बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण
बाद में जिलाधिकारी ने कौसानी रोड पर बाघ गधेरे का निरीक्षण कर सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि स्थायी समाधान निकाला जाए, जिससे पानी की निकासी बेहतर हो। उन्होंने फॉरेस्ट फायर रोकथाम के लिए सामूहिक सहयोग की अपील भी की।

🔷 महिला समूहों से संवाद और आर्थिक सशक्तिकरण पर जोर
जिलाधिकारी ने छानी ल्वेशाल में महिला समूहों के साथ बैठक कर रोजगार के अवसर बढ़ाने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि महिलाएं पहाड़ की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, इसलिए उन्हें अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाए।

🔷 जनहित कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को बिना किसी परेशानी के मिले।


Leave a Reply