भारतीय स्टेट बैंक, अल्मोड़ा में 27 फरवरी को होगा नोट एवं सिक्का विनिमय मेला

अल्मोड़ा:: भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर के निर्देशानुसार भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा, अल्मोड़ा में 27 फरवरी, 2025 को नोट एवं सिक्का विनिमय मेले का आयोजन…

Operation Smile will start again in Uttarakhand to search for missing people



अल्मोड़ा:: भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर के निर्देशानुसार भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा, अल्मोड़ा में 27 फरवरी, 2025 को नोट एवं सिक्का विनिमय मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला अग्रणी प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, अनिरुद्ध साह ने दी।

उन्होंने बताया कि इस मेले का उद्देश्य जनता को पुराने, कटे-फटे नोटों के विनिमय की सुविधा प्रदान करना तथा विभिन्न मूल्यवर्ग के सिक्कों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। इस दौरान नागरिक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपने पुराने एवं खराब हो चुके नोटों को नए नोटों से बदल सकेंगे। साथ ही, बाजार में सिक्कों की सुचारु आपूर्ति बनाए रखने के लिए विभिन्न मूल्यवर्ग के सिक्के भी वितरित किए जाएंगे।

यह मेला आम जनता, व्यापारियों, छोटे दुकानदारों और संस्थानों के लिए विशेष रूप से उपयोगी रहेगा। अक्सर देखने में आता है कि बाजार में छोटे मूल्यवर्ग के सिक्कों की कमी हो जाती है या पुराने एवं कटे-फटे नोटों को लेकर ग्राहकों और व्यापारियों को असुविधा होती है। ऐसे में यह मेला जनता को राहत प्रदान करेगा।

बैंकों में नोट व सिक्कों की अदला-बदली की सुविधा भारतीय रिज़र्व बैंक की वित्तीय समावेशन नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसका उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं को आम नागरिकों तक सहजता से पहुंचाना और नकदी लेन-देन में आने वाली दिक्कतों को दूर करना है।

बैंक प्रशासन ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने कटे फटे व क्षतिग्रस्त(मानक नियमानुसार) नोटों व सिक्कों को आसानी से बदलवा सकें। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा, अल्मोड़ा से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply