अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर उत्तराखंड में नौकरियां तलाश रहे युवाओं के लिए है। दरअसल टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड THDC की ओर से इंजीनियर्स, एग्जीक्यूटिव और जूनियर ऑफिस ट्रेनी समेत 144 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। टीएचडीसी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मार्च, 2025 निर्धारित की गई है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
विज्ञापन के अनुसार इंजीनियर सिविल के 30 पदों, इंजीनियर इलैक्ट्रिकल के 25 पदों, इंजीनियर मैकेनिकल के 20 पदों, इंजीनियर जियोलॉजी के 10 पदों, इंजीनियर इनवायरमेंट के 8 पदों, इंजीनियर माइनिंग के 7 पदों, एक्सक्यूटिव एच आर के 15 पदों, एक्सक्यूटिव फाइनेंस के 15 पदों और इंजीनियर विंड पावर के 2 पदों पर नियुक्ति होनी है। संबंधित ट्रेड से इंजीनियरिंग की डिग्री बीटेक एमटेक बीएससी एमएससी तथा 30 वर्ष तक की आयु रखने वाले अभ्यर्थी इन पदों के योग्य होंगे। निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदनों में से अभ्यर्थियों के चयन हेतु लिखित परीक्षा साक्षात्कार परीक्षा आदि आयोजित की जाएगी जिसकी सूचना अभ्यर्थियों को प्रेषित की जाएगी। विज्ञापन के अनुसार पद के लिए आवेदन करते समय, आवेदक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह निर्दिष्ट तिथियों पर ऊपर उल्लिखित पात्रता और अन्य मानदंडों को पूरा करता है और प्रस्तुत विवरण सभी मामलों में सही हैं। यदि भर्ती के किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि कोई उम्मीदवार पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करता है और या उसने कोई गलत, झूठी जानकारी दी है या किसी भी महत्वपूर्ण तथ्य को छिपाया है, तो उसकी उम्मीदवारी स्वतः ही रद्द हो जाएगी। यदि नियुक्ति के बाद भी उपरोक्त में से कोई भी कमी पाई जाती है, तो उसकी सेवाएँ बिना किसी सूचना के समाप्त की जा सकती हैं। किसी भी रूप में प्रचार करने पर उम्मीदवार को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
विज्ञापन के अनुसार केवल इस तथ्य से कि किसी अभ्यर्थी ने विज्ञापन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है और वह विज्ञापन में निर्धारित मानदंडों को स्पष्ट रूप से पूरा करता है, उसे साक्षात्कार के लिए निश्चित रूप से बुलाए जाने, चयन प्रक्रिया के लिए आगे विचार किए जाने का अधिकार नहीं मिल जाता। अतः इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.thdc.co.in पर लॉग इन करें। विज्ञापन के अनुसार आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवारों के पास वैध ईमेल आईडी होना आवश्यक है। संस्थान उम्मीदवारों को भेजे गए किसी भी ईमेल के बाउंस बैक के लिए जिम्मेदार नहीं होगा। इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी, आवश्यक शैक्षिक योग्यता और आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन अवश्य देखें।