अल्मोड़ा, 18 फरवरी: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन ने रविवार को गांधी पार्क, अल्मोड़ा में धरना प्रदर्शन कर सरकार से राज्य आंदोलनकारियों को 20 हजार मासिक पेंशन देने की मांग की। साथ ही, संगठन ने चिन्हीकरण से वंचित आंदोलनकारियों का पुनः चिन्हीकरण करने और उनके आश्रितों को शीघ्र पेंशन देने की मांग उठाई।
धरने के दौरान वक्ताओं ने राज्य आंदोलनकारियों को क्षैतिज आरक्षण प्रमाण पत्र जारी करने में जिला प्रशासन द्वारा की जा रही अनावश्यक देरी पर गहरा रोष व्यक्त किया। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की और जीवित प्रमाण पत्र के संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी करने की अपील की।
आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो वे 15 दिन बाद पुनः धरना देंगे और इसके बाद अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जाएगा।
धरने में ब्रह्मानंद डालाकोटी, दौलत सिंह बगड्वाल, मोहन सिंह, हेम जोशी, गोपाल बनौला, शिवराज बनौला, लक्ष्मण सिंह, तारा तिवारी, बसंत जोशी, पूरन सिंह, दिनेश शर्मा, कृष्ण चंद्र, पान सिंह, शंकर दत्त, कुंदन सिंह, तारा भट्ट, बिसंभर दत्त, महेश पांडे, कैलाश राम, देवनाथ गोस्वामी समेत बड़ी संख्या में राज्य आंदोलनकारी शामिल रहे।