झांसी में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
झांसी के मेडिकल कॉलेज में सोमवार को एक विवाहिता की गंभीर हालत में लाने के कुछ ही देर बाद मौत हो गई। ससुराल पक्ष ने इसे आत्महत्या बताया, लेकिन जब मृतका की पांच साल की मासूम बेटी ने रोते हुए सच उजागर किया, तो मामला पलट गया। बच्ची ने ड्राइंग बनाते हुए बताया कि उसके पिता ने ही उसकी मां का गला दबाया। इस खुलासे के बाद मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
शादी के बाद से ही हो रहा था उत्पीड़न
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी संजीव त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी सोनाली की शादी वर्ष 2019 में झांसी के शिव परिवार कॉलोनी निवासी संदीप गोदौलिया से हुई थी, जो पेशे से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है। शादी के बाद से ही सोनाली को उसके पति और ससुराल वाले परेशान करने लगे। जब उसने पांच साल पहले बेटी को जन्म दिया, तो अस्पताल में अकेला छोड़कर चले गए थे।
पहले भी दर्ज हुआ था मुकदमा, फिर हुआ समझौता
मायके वालों के अनुसार, ससुराल में लगातार उत्पीड़न झेल रही सोनाली ने एक बार मुकदमा भी दर्ज कराया था, लेकिन छह महीने पहले दोनों परिवारों के बीच समझौता हो गया था।
पति ने धमकी देकर बुलाया था घर
सोनाली 12 फरवरी को अपने मामा के बेटे की शादी में शामिल होने गई थी। 14 फरवरी को शादी संपन्न होने के बाद उसके पति ने फोन कर धमकी दी कि या तो वह घर वापस आ जाए या फिर कभी वापस न आए। इसके बाद शनिवार शाम को वह ससुराल लौट गई थी।
बेटी ने खोला पिता का राज
सोमवार सुबह ससुराल से फोन आया कि सोनाली की तबीयत खराब है। कुछ देर बाद दूसरा फोन आया कि उसने फांसी लगा ली। जब मायके वाले मेडिकल कॉलेज पहुंचे, तो सोनाली की बेटी दर्शिका ने रोते हुए बताया कि “पापा ने मम्मी को मारा और गला दबाया।”
ससुराल वाले फरार, पुलिस कर रही जांच
बेटी के खुलासे के बाद मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया, लेकिन मामला बिगड़ता देख आरोपी परिवार के सदस्य मौके से फरार हो गए। मायके वालों ने ऐलान किया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) रामवीर सिंह ने बताया कि महिला के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।