अल्मोड़ा। जिला सूचना कार्यालय, अल्मोड़ा में जिला सूचना अधिकारी की नियुक्ति हो गई है। सत्यपाल सिंह ने सोमवार को अपने नए पद का कार्यभार संभाल लिया। वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के निवासी हैं और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सम्मिलित प्रवर अधीनस्थ परीक्षा 2021 में चयनित होकर इस पद पर आए हैं।
नए जिला सूचना अधिकारी सत्यपाल सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय से भेंट कर उन्हें अपनी योगदान आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य शासन की योजनाओं, नीतियों और उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाना रहेगा। इसके साथ ही, वे मीडिया से समन्वय स्थापित कर जनहित में सूचना का प्रसार सुनिश्चित करेंगे।
पत्रकार हितों को प्राथमिकता
सत्यपाल सिंह ने कहा कि वे पत्रकारों के हितों को भी अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करेंगे और उनके सहयोग से प्रशासन एवं जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने का प्रयास करेंगे।
शिक्षा एवं पूर्व अनुभव
सत्यपाल सिंह की स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा अल्मोड़ा में ही हुई है। उन्होंने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से पत्रकारिता एवं जनसंचार में पीजी डिप्लोमा किया है। इसके अलावा, जिला सूचना अधिकारी के पद पर आने से पहले वे 11 वर्षों तक केनरा बैंक में कार्यरत रहे हैं।
उनकी नियुक्ति से जिले में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। स्थानीय मीडिया से जुड़े लोगों ने भी उनकी नियुक्ति का स्वागत किया है और आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में सूचना विभाग और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करेगा।