पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की जेल में तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

खानपुर से बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की जेल में तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद शनिवार देर रात जेल प्रशासन की…

Former MLA Kunwar Pranav Singh Champion's health deteriorated in jail, admitted to hospital

खानपुर से बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की जेल में तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद शनिवार देर रात जेल प्रशासन की टीम उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंची। उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर करने की संभावना जताई है। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने पुष्टि की है कि पूर्व विधायक को आवश्यक चिकित्सा सहायता दी जा रही है।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, चैंपियन को लूज मोशन (दस्त) की समस्या है, जिससे उनका स्वास्थ्य प्रभावित हुआ है। शुक्रवार से ही उन्हें दस्त की शिकायत थी, लेकिन जब शनिवार को शौच के साथ खून आने लगा तो उन्हें जेल अस्पताल से हरिद्वार जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है, और अगर स्थिति गंभीर हुई तो उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा सकता है।

इससे पहले, चैंपियन ने अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर जमानत के लिए आवेदन भी किया था। जेल प्रशासन ने उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई है, जबकि अस्पताल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें हृदय रोग की भी शिकायत बताई गई है।

गौरतलब है कि खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग के आरोप में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था, जबकि उमेश कुमार को जमानत मिल गई थी। इससे पहले, दोनों नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर विवाद हुआ था, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया। फायरिंग की इस घटना में चैंपियन और उनके समर्थकों पर उमेश कुमार के कार्यालय पर हमला करने का आरोप है।