“प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा: बस-एसयूवी की टक्कर में 10 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक”

शुक्रवार देर रात प्रयागराज जिले के मेजा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बस और एसयूवी की आमने-सामने टक्कर हो गई।…

"Horrific road accident in Prayagraj: 10 killed in bus-SUV collision, CM Yogi expresses grief"

शुक्रवार देर रात प्रयागराज जिले के मेजा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बस और एसयूवी की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में एसयूवी में सवार 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि बस में बैठे यात्रियों को मामूली चोटें आईं। यह हादसा यमुना नगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जब छत्तीसगढ़ के कोरबा से श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज आ रहे थे।

पुलिस उपायुक्त (यमुना नगर) विवेक चंद्र यादव ने जानकारी दी कि एसयूवी और बस की टक्कर इतनी भीषण थी कि एसयूवी में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे न्यूज एजेंसी पीटीआई ने साझा किया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि टक्कर कितनी जोरदार थी और हादसे के बाद का मंजर कितना भयावह था।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने प्रयागराज-मीरजापुर राजमार्ग पर हुए इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है और प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की है।”

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, घटना की जांच जारी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसे की असल वजह क्या थी। वहीं, स्थानीय लोग इस दुर्घटना से स्तब्ध हैं और प्रशासन से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।