उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के अजगरा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक त्रिभुवन राम के बड़े बेटे रोमिल की सिंगापुर में अचानक मौत हो गई। यह घटना विधायक और उनके परिवार के लिए बड़ा हादसा बनकर आई है।
रोमिल के निधन की सूचना मिलते ही त्रिभुवन राम और उनकी पत्नी स्नेहलता समेत पूरा परिवार सिंगापुर के लिए रवाना हो गया। बताया जा रहा है कि त्रिभुवन राम के बेटे रोमिल सिंगापुर में अपने परिवार के साथ रहते थे।वह दिल्ली से बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिंगापुर चले गए थे। वहां उन्होंने एक स्थानीय युवती रेचल के साथ शादी भी की। रोमिल की मौत का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है लेकिन इस घटना से विधायक परिवार को गहरा शोक हुआ है।
मृत्यु की सूचना मिलने के बाद त्रिभुवन राम अपनी पत्नी स्नेहलता और छोटे बेटे रजत के साथ सिंगापुर जाने का फैसला किया। पूरा परिवार इस हादसे से दुखी और परेशान है। वाराणसी से लेकर सिंगापुर तक त्रिभुवन राम का परिवार इस समय शोक में डूब गया है। त्रिभुवन राम के भाई सुमंत राम ने इस हादसे की जानकारी मीडिया को दी।
उन्होंने बताया कि त्रिभुवन नाम के दो बेटे थे। रजत और रोमिल की मौत की खबर सुनने के बाद पूरे परिवार सिंगापुर पहुंच गया है। सुमंत राम ने यह भी बताया कि रोमिल ने सिंगापुर में ही अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की थी और वहां के नागरिकता प्राप्त की थी। रोमिल की शादी सिंगापुर की रहने वाली युवती रेचल से हुई थी। यह खबर आते ही विधायक त्रिभुवन राम के समर्थकों और परिवार के रिश्तेदारों में भी शोक की लहर दौड़ गई। रोमिल के निधन से पूरे परिवार की खुशियां एक पल में समाप्त हो गईं।
इस घटना के बाद विधायक त्रिभुवन राम का परिवार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उनका एक बेटा सिंगापुर में दुनिया को अलविदा कह चुका और शोक के बीच परिवार को असहनीय दुख भी सहना पड़ रहा है। त्रिभुवन राम ने परिवार की मदद के लिए प्रशासन से मदद की अपील भी की है।