उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर एक महिला को उसके पति ने कथित रूप से एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया। इस अमानवीय कृत्य के बाद महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। जब पीड़िता के पिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, तो न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने वर्ष 2003 में अपनी बेटी की शादी उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के जसवावला गांव के एक युवक से की थी। शादी में लड़की के पिता ने गाड़ी और नकदी दी थी, लेकिन दूल्हे और उसके परिवार को यह दहेज नाकाफी लगा। उन्होंने छोटी गाड़ी की जगह स्कॉर्पियो और 25 लाख रुपये की मांग रखी। जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो महिला को ससुराल में लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। एक बार तो उसे घर से निकाल भी दिया गया था।
परिवार की शिकायत के बाद गांव में बिरादरी की पंचायत हुई, जिसमें दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ और महिला को दोबारा ससुराल भेज दिया गया। लेकिन इसके बावजूद, उस पर दहेज के लिए दबाव बनाया जाता रहा और प्रताड़ित किया जाता रहा। महिला के परिजनों का आरोप है कि उसके पति और ससुराल के अन्य सदस्य उसे दवाइयां और इंजेक्शन देकर उसकी तबीयत बिगाड़ते रहे।
परिवार का सबसे गंभीर आरोप यह है कि महिला के पति ने उसे एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगाया, जिससे उसकी तबीयत और ज्यादा खराब हो गई। जब उसकी हालत गंभीर हुई तो परिजनों ने उसे हायर सेंटर ले जाकर मेडिकल जांच कराई, जहां वह एचआईवी पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद महिला के पति का भी परीक्षण किया गया, लेकिन उसका टेस्ट नेगेटिव आया, जिससे यह संदेह और गहरा गया कि महिला को जानबूझकर संक्रमित किया गया।
जब महिला के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की, तो उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने महिला के पति और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और हत्या के प्रयास जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं किसी और के साथ न हों। वहीं, पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।