भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अब बिजनेस की दुनिया में कदम रखा है और अपना प्रीमियम अल्कोहल ब्रांड ‘Fino Tequila’ लॉन्च किया है। क्रिकेट के मैदान पर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर युवराज अब स्पिरिट्स मार्केट में भी अपनी अलग पहचान बनाने की तैयारी में हैं।
युवराज सिंह ने ‘Fino Tequila’ को लक्जरी और प्रीमियम ब्रांड के रूप में पेश किया है। यह टकीला मैक्सिकन एगावे प्लांट से तैयार किया गया है और इसे इंटरनेशनल प्रीमियम ड्रिंक्स कैटेगरी में रखा गया है। क्रिकेट के बाद अब वह बिजनेस में भी आक्रामक रणनीति अपनाने को तैयार हैं।
युवराज सिंह के इस नए ब्रांड की 750 ml बोतल की कीमत अमेरिका में 44 डॉलर रखी गई है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 3800 रुपये होती है। उनका यह ब्रांड अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीमियम ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।
युवराज सिंह इससे पहले भी कई स्टार्टअप्स और बिजनेस वेंचर्स में निवेश कर चुके हैं। उन्होंने ‘यूवीकैन’ फाउंडेशन के जरिए कैंसर पीड़ितों की मदद करने के साथ-साथ हेल्थ और फिटनेस से जुड़े व्यवसायों में भी अपनी भागीदारी दिखाई है। अब वह अल्कोहल इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में अहम भूमिका निभा चुके हैं। मैदान पर अपने दमदार प्रदर्शन के बाद, अब वह बिजनेस वर्ल्ड में भी बड़ा नाम बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
अपने नए बिजनेस वेंचर को लेकर युवराज सिंह ने कहा, “क्रिकेट के मैदान की तरह ही मैं बिजनेस में भी अपना बेस्ट देना चाहता हूं। ‘Fino Tequila’ मेरे लिए सिर्फ एक ब्रांड नहीं, बल्कि एक प्रीमियम एक्सपीरियंस देने की कोशिश है।”
युवराज के इस नए वेंचर को लेकर क्रिकेट फैंस और बिजनेस इंडस्ट्री की नजरें टिकी हुई हैं। देखना दिलचस्प होगा कि मैदान पर छक्के लगाने वाले युवराज बिजनेस में भी कितना बड़ा हिट साबित होते हैं!