अल्मोड़ा:: नगर में बेतरतीब लटकते हुए बिजली, केबल नेटवर्क और संचार तारों की समस्या को लेकर नगर निगम अल्मोड़ा के महापौर अजय वर्मा ने आज शहर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने शहरवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।
महापौर ने कहा कि नगर में जगह-जगह लटकते हुए तारों का जाल न केवल शहर की सौंदर्य और सुव्यवस्था को बिगाड़ रहा है, बल्कि यह नागरिकों के लिए गंभीर खतरा भी बन सकता है। उन्होंने इस समस्या के समाधान को जनहित में अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा कि यदि जल्द ही इन तारों को व्यवस्थित नहीं किया गया तो कोई भी अप्रिय दुर्घटना घटित हो सकती है।
लटकते तारों से बढ़ रहा खतरा
नगर के कई प्रमुख बाजारों, आवासीय क्षेत्रों और मुख्य मार्गों पर बिजली, इंटरनेट और केबल नेटवर्क के तार अव्यवस्थित ढंग से लटके हुए हैं। बारिश और आंधी-तूफान के दौरान ये तार और भी अधिक खतरनाक हो जाते हैं। कई स्थानों पर तो ये तार इतने नीचे आ गए हैं कि राहगीरों के लिए यह गंभीर खतरा बन सकते हैं।
महापौर ने की विभागों से अपील
महापौर अजय वर्मा ने विद्युत विभाग, केबल नेटवर्क, भारत संचार निगम सहित अन्य संबंधित एजेंसियों से अनुरोध किया कि वे जल्द से जल्द नगर में फैले इन लटकते तारों को व्यवस्थित करें। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि यदि उन्होंने अपने स्तर पर कहीं अव्यवस्थित तार जोड़े हैं, तो उन्हें सही ढंग से व्यवस्थित करने में सहयोग दें।
निगम जल्द करेगा कार्रवाई
महापौर ने यह भी आश्वासन दिया कि नगर निगम इस समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कदम उठाएगा। जल्द ही एक विशेष अभियान चलाकर लटकते हुए तारों को हटाने और उन्हें व्यवस्थित करने का कार्य शुरू किया जाएगा।
नगर निगम प्रशासन की इस पहल से आम नागरिकों को राहत मिलने की उम्मीद है। अब यह देखना होगा कि संबंधित विभाग कितनी जल्दी इस दिशा में प्रभावी कदम उठाते हैं।