दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा ने सरकार बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। बीजेपी के सूत्रों की माने तो जल्द ही भाजपा का शीर्ष नेतृत्व के लिए ऑब्जर्वर भी नियुक्त करेगा।
इसी बीच यह भी सुनने में आ रहा है कि बीजेपी दिल्ली सरकार के नए मंत्रिमंडल में दो डिप्टी सीएम बनने के विकल्प पर भी विचार कर रही है। ऐसा बीजेपी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में पहले ही कर चुकी है।
बताया जा रहा है कि बीजेपी रविवार यानी 16 फरवरी को दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम को फाइनल करने के लिए विधायक दल की बैठक बुला सकती है। इस मीटिंग में सभी 48 नवनिर्वाचित विधायक भी शामिल होंगे और राष्ट्रीय नेतृत्व के दो वरिष्ठ भाजपा नेता इसकी निगरानी करेंगे।
जिन्हें मुख्यमंत्री और कैबिनेट सदस्यों के निर्धारण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा के दो डिप्टी सीएम बनाने के फैसले के पीछे विभिन्न जाति, समुदाय और क्षेत्रीय पृष्ठभूमि से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि भाजपा शिष्य नेतृत्व की ओर से वरिष्ठ नेताओं को निर्देश दिए गए हैं कि मुख्यमंत्री से लेकर पूरे मंत्रिमंडल की एक लिस्ट तैयार की जाए। इसमें सीएम, डिप्टी सीएम, मंत्री के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष के नामों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। खबरों को मानें, तो इसमें सोशल इंजीनियरिंग का फॉर्मूला लागू किया जाएगा।
मंत्रिमंडल का गठन करने में सभी वर्ग को साधने का प्रयास किया जाएगा। इतना ही नहीं मंत्रिमंडल में महिलाओं को भी तरजीह दी जाएगी। ताकि, विपक्ष बीजेपी पर किसी तरह का सवाल नहीं उठा सके। इसके साथ ही बीजेपी नए मंत्रिमंडल का गठन इस तरह से करेगी। जिसमें दिल्ली को ‘मिनी इंडिया’ बनाने का संदेश दिया जा सके।