India’s Got Talent मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन समय रैना को दूसरा समन भेजा है। साइबर सेल ने समय रैना को सोमवार यानी 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए समन भेजा है। बुधवार को समय रैना के वकील ने साइबर सेल को बताया कि समय रहना अमेरिका में है और 17 मार्च को लौट कर आएंगे।
समय रैना के शो इंडिया’एस गोट टैलेंट में रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इसी बीच कॉमेडियन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बुधवार को कहा कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से शो के सभी वीडियो हटा दिए हैं। समय रैना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर लिखा है कि जो कुछ भी हो रहा है उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है।
समय रैना ने लिखा, “मैंने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो।
मुंबई पुलिस ने यूट्यूब कॉमेडियन रणवीर इलाहाबादिया , कॉमेडियन समय रैना और शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। वहीं, असम पुलिस ने सोमवार को शो में की गई ‘अश्लील’ टिप्पणी को लेकर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य को तलब किया है। यूट्यूबर्स द्वारा कथित तौर पर की गई अपमानजनक और नक्सलवादी टिप्पणियों पर गहरी चिंता भी व्यक्त की है। मामले की सुनवाई 17 फरवरी को निर्धारित की गई है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने सोमवार को यूट्यूब की पब्लिक पॉलिसी प्रमुख मीरा चट को एक पत्र लिखकर इंडियाज गॉट लेटेंट शो से संबंधित वीडियो को हटाने का आग्रह किया, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया ने विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिससे इंटरनेट पर आक्रोश फैल गया।