नैनीताल: हल्द्वानी मार्ग पर गुरुवार को एक टैक्सी और ऑल्टो कार के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा ताकुला के पास हुआ, जब तेज रफ्तार ऑल्टो कार सामने से आ रही टैक्सी से टकरा गई।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, जैतारण निवासी राजेंद्र चौधरी टैक्सी वाहन (RJ 19-TB-1562) से राजस्थान के पर्यटकों को नैनीताल घुमाने आए थे। बृहस्पतिवार को जब वे पर्यटकों को लेकर वापस लौट रहे थे, तभी ताकुला के पास सामने से आ रही ऑल्टो कार (UK 03-TA-1464) ने नियंत्रण खो दिया और टैक्सी से सीधी भिड़ंत हो गई। तेज गति के कारण दोनों चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सके, जिससे यह दुर्घटना हो गई।
घायलों को पहुंचाया अस्पताल
दुर्घटना के बाद राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर एएसआई सुनील कुमार और चीता कांस्टेबल अमित गहलोत पहुंचे और घायलों को 108 एंबुलेंस से बीडी पांडे अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद करिश्मा और हेमा देवी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया गया।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
पुलिस के अनुसार, ऑल्टो वाहन की गति अधिक थी, जिसके कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया। तेज रफ्तार और सड़क पर अचानक सामने आ जाने वाले वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।
यातायात नियमों के पालन की अपील
पुलिस प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने और तेज गति से वाहन न चलाने की अपील की है। साथ ही, नैनीताल और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।