लखनऊ में एक शादी समारोह के दौरान तेंदुए के घुसने से हड़कंप मच गया। घटना बुधवार रात बुद्धेश्वर स्थित एमएम मैरिज लॉन की है, जहां एक यूट्यूबर की शादी हो रही थी। पहली मंजिल पर अचानक तेंदुआ दिखाई देने के बाद बारातियों और मेहमानों में अफरातफरी मच गई। दूल्हा-दुल्हन सहित सभी लोग जान बचाकर भागे। वन विभाग की टीम को बुलाया गया, लेकिन तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे वन दरोगा मुकद्दर अली घायल हो गए।
कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?
बुद्धेश्वर फ्लाईओवर के पास स्थित एमएम मैरिज लॉन में यूट्यूबर अक्षय और विक्रम नगर की ज्योति की शादी हो रही थी। बारात आ चुकी थी और नाश्ते की तैयारी चल रही थी, तभी रात करीब 8:30 बजे लॉन की पहली मंजिल पर तेंदुए को देखा गया।
वीडियोग्राफर अमन के सहयोगी ने सबसे पहले तेंदुए को देखा और शोर मचाया।
लॉन के मैनेजर ने इसे नजरअंदाज कर दिया और इसे बिल्ली समझकर काम करने को कहा।
जैसे ही एक कर्मचारी तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि करने गया, तेंदुए ने उस पर झपट्टा मारा, जिससे वह घबराकर छत से कूद गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
भगदड़ के दौरान एक और वीडियोग्राफर भी छत से गिर गया, जिससे उसे भी चोटें आईं।
वन विभाग को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तेंदुए ने उन पर भी हमला कर दिया, जिसमें वन दरोगा मुकद्दर अली घायल हो गए।
रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
वन विभाग की टीम तेंदुए को काबू करने के लिए पूरी रात लगी रही।
तेंदुए की गतिविधि देखते हुए छत पर जाल बिछाया गया ताकि वह नीचे न कूद सके।
देर रात 3 बजे विशेषज्ञों ने ट्रैंक्यूलाइजर गन से निशाना साधा, जिससे तेंदुआ बेहोश हो गया।
इसके बाद पिंजरे में डालकर उसे सुरक्षित निकाला गया।
कैसे घुसा तेंदुआ?
कोई भी तेंदुए को लॉन में घुसते हुए नहीं देख पाया, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह समारोह शुरू होने से पहले ही वहां छिपा हुआ था। रहमानखेड़ा के जंगलों में पिछले 63 दिनों से बाघ की तलाश की जा रही थी, लेकिन इसी दौरान तेंदुए ने मैरिज लॉन में दस्तक देकर वन विभाग को नई चुनौती दे दी।
शादी समारोह में दहशत, दुल्हन और परिवार को सुरक्षित निकाला गया
जिस समय यह घटना हुई, दुल्हन और उसकी सहेलियां ब्राइडल रूम में थीं। शोर सुनकर सभी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। लड़की पक्ष के कई लोग बाहर भाग निकले, लेकिन परिवार के कुछ सदस्य अंदर ही फंसे रह गए। वन विभाग की टीम ने चैनल गेट बंद कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
वन विभाग की पुष्टि: तेंदुआ था, बाघ नहीं
शुरुआत में बाघ होने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन वन विभाग ने पुष्टि की कि यह तेंदुआ था, न कि बाघ। रहमानखेड़ा में लगे कैमरों में बाघ की मौजूदगी वहीं दर्ज की गई थी, जिससे यह साफ हो गया कि शादी समारोह में जो जानवर घुसा था, वह तेंदुआ था।