भारत में बैन किए गए चाइनीज ऐप्स की वापसी, Xender समेत 36 ऐप्स फिर हुए लॉन्च

साल 2020 में भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 200 से ज्यादा चाइनीज ऐप्स को सुरक्षा कारणों से बैन कर दिया था। अब इन बैन किए…

Banned Chinese apps return in India, 36 apps including Xender launched again

साल 2020 में भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 200 से ज्यादा चाइनीज ऐप्स को सुरक्षा कारणों से बैन कर दिया था। अब इन बैन किए गए ऐप्स में से 36 ऐप्स ने वापसी कर ली है। इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर दोबारा डाउनलोड किया जा सकता है। हाल ही में वापसी करने वाले ऐप्स में Xender, MangoTV, Youku, Taobao और डेटिंग ऐप Tantan शामिल हैं।

कैसे हुई ऐप्स की वापसी?

बैन के बाद, कुछ ऐप्स ने वापसी के लिए ब्रांड नाम बदला, मालिकाना हक में बदलाव किया या भारतीय कंपनियों के साथ साझेदारी की। कुछ ऐप्स ने अपने डेटा सेंटर भारत में शिफ्ट करने का फैसला किया, ताकि वे भारत सरकार के नियमों का पालन कर सकें। हालांकि, टिकटॉक की अब तक वापसी नहीं हुई है।

वापसी करने वाले प्रमुख ऐप्स

Xender: फाइल शेयरिंग ऐप “Xender: File Share, Share Music” नाम से एप्पल ऐप स्टोर पर लौट आया है, लेकिन अभी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।

TanTan: डेटिंग ऐप ने नाम बदलकर “TanTan – Asian Dating App” कर लिया है।

Taobao: अलीबाबा ग्रुप का यह ई-कॉमर्स ऐप बिना रीब्रांडिंग के वापस आ गया है।

MangoTV: चीनी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बिना किसी बदलाव के सीधे उपलब्ध हो गया है।

Youku: चीन की यह वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा, जिसे यूट्यूब जैसा माना जाता है, भारत में फिर से शुरू हो गई है।

भारतीय कंपनियों के साथ साझेदारी

कुछ ऐप्स ने भारत में कानूनी रूप से काम करने के लिए भारतीय कंपनियों के साथ पार्टनरशिप कर ली है:

Sherin (फैशन शॉपिंग ऐप) – इसने रिलायंस ग्रुप के साथ साझेदारी की है, जिससे इसका डेटा भारत में ही रहेगा।

PUBG Mobile – इसे दक्षिण कोरियाई कंपनी क्राफ्टन ने नया रूप देकर बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के रूप में लॉन्च किया था। हालांकि, BGMI को 2022 में फिर से बैन किया गया था, लेकिन 2023 में सुरक्षा नियमों को पूरा करने के बाद इसे फिर से चालू कर दिया गया।

टिकटॉक की वापसी अब भी नहीं

जहां कई चाइनीज ऐप्स भारत में दोबारा लौट आए हैं, वहीं टिकटॉक की वापसी अब तक संभव नहीं हो पाई है। भारत सरकार ने अब तक इस पर बैन हटाने का कोई संकेत नहीं दिया है।

Leave a Reply