प्रयागराज में महाकुंभ के 31वें दिन माघी पूर्णिमा के अवसर पर आस्था की बयार बह रही है। लाखों श्रद्धालु संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए उमड़ पड़े हैं। सुबह से ही गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट पर भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिली। अनुमान के मुताबिक, सुबह 6 बजे तक 73 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे, जबकि श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है।
माघी पूर्णिमा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इस दिन कल्पवास करने वाले श्रद्धालु एक माह तक की कठिन साधना के बाद संगम स्नान कर अपने व्रत का समापन करते हैं। देश-विदेश से श्रद्धालु इस पावन पर्व पर प्रयागराज पहुंचे हैं, जिससे पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है। लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद वॉर रूम से मेले की गतिविधियों पर सुबह चार बजे से नजर बनाए हुए हैं।
मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों और अतिरिक्त बस सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। हर दो घंटे में करीब दो लाख यात्री प्रयागराज रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं। संगम तट पर भक्तों के उत्साह और उमंग का आलम यह है कि भारी भीड़ और लंबी पैदल यात्राओं के बावजूद उनके चेहरे पर थकान नहीं, बल्कि श्रद्धा का प्रकाश दिखाई दे रहा है।
योगी सरकार की ओर से श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है, जिससे माहौल और भी भक्तिमय हो गया है। श्रद्धालु कुंभ की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आ रहे हैं और संगम में स्नान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाते भी दिख रहे हैं। इस पावन अवसर पर स्नान के साथ-साथ दान-पुण्य का भी विशेष महत्व है, जिससे श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।