नाले में बह कर बुजुर्ग महिला की मौत

बेरीनाग- बेरीनाग में नाले में बह कर 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई| महिला का शव घर से 100 मीटर दूर मलबे में…

बेरीनाग- बेरीनाग में नाले में बह कर 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई| महिला का शव घर से 100 मीटर दूर मलबे में दबा मिला|
घटना गंगोलीहाट तहसील के घोडासिला गांव की है|गुरुवार देर रात की यह घटना है|राजस्व विभाग ने शव कब्जे में ले लिया है| विधायक मीना गंगोला भी घटना स्थल पर पहुंच गई हैं|