जनसंख्या नियंत्रण बिल पास करने की मांग,जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने दिया ज्ञापन

अल्मोड़ा। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज देश में जनसंख्यावृद्धि के विस्फोटक स्थिति से निबटने के लिए अबिलंब जनसंख्या…

gyapan

gyapan

अल्मोड़ा। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज देश में जनसंख्यावृद्धि के विस्फोटक स्थिति से निबटने के लिए अबिलंब जनसंख्या नियंत्रण बिल को पास कराने की मांग की है। फाउंडेशन से जुड़े लोगों ने ज्ञापन में कहा कि जनसंख्यावृद्धि वर्तमान में एक चुनौती के रूप में सामने आ रही है जिसका निदान नहीं हुआ तो यही कारण गृहयुद्ध की जैसी बन सकती है।
उन्होंने कहा कि देश विश्व की कुल आबादी का 17.74 प्रतिशत भार वहन कर रहा है जबकि भूभाग केवल 2.4 ही है। जिसकारण प्राकृतिक संशाधन लगातार कम पड़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में जल्द ही इस चुनौती से नहीं निपटा गया तो भविष्य में गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। ज्ञापन में इस कानून को सभी पर समान रूप से लागू करने, इस कानून को तीसरी संतान उत्पन्न करने वाले सभी जैविक माता पिता पर समान रूप से लागू करने और ऐसे लोगों को सरकार से मिलने वाली सुविधाएं व सरकारी नौकरी नहीं दिए जाने की मांग भी की गई। साथ ही कानून का उल्ल्घंन करने वालों को मताधिकार से वंचित करने और चौथी संतान पैदा करने वाले दं​पत्ति के लिए सजा कर प्रावधान किए जाने। फाउंडेशन ने इस कानून को सभी पर समान रूप से लागू करने की भी वकालत की और आगामी सत्र में इसे पास कराने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में भुवन जोशी, शिवराज बनौला,पंकज कुमार,कौशल बिष्ट, संजय पांडे, बिशन राम, गोपाल कुमार,नंदन सिंह,आशीष जोशी सहित अनेक लोग मौजूद थे।