पिथौरागढ़ छात्र आंदोलन की आंच अल्मोड़ा तक पहुंची,उच्च शिक्षा मंत्री के बयान पर भड़के छात्र, पुतला दहन कर जताया आक्रोश

अल्मोड़ा। पिथौरागढ़ में पिछले तीन सप्ताह से चल रहे शिक्षक-पुस्तक आंदोलन के बीच उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा दिए गए बयान से…

IMG 20190711 WA0204
IMG 20190711 WA0204

अल्मोड़ा। पिथौरागढ़ में पिछले तीन सप्ताह से चल रहे शिक्षक-पुस्तक आंदोलन के बीच उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा दिए गए बयान से छात्रो का आक्रोश बढ़ गया है। गुरुवार को सोबन सिंह जीना परिसर के छात्रों ने चौघानपाटा में एकत्र होकर उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत का पुतला दहन किया।
छात्रों का आरोप है कि पिथौरागढ़ से शुरू हुए शिक्षक पुस्तक आंदोलन ने पूरे प्रदेश में एक सार्थक पहल शुरू की है। जिसके समर्थन में उत्तराखंड के समस्त छात्र समुदायों ने एक गैर राजनीतिक आंदोलन खड़ा कर दिया गया है। छात्रो के हितो व् समस्याओ को जानने के बजाय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ रावत ने अपनी दूषित मानसिकता का परिचय देते हुए आंदोलन को बाहरी तत्वों से प्रेरित बताया। छात्रों ने कहा कि यह बयान उत्तराखंड की समस्त छात्र शक्ति का अपमान है।जिससे छात्रों में काफी आक्रोश व्याप्त है। छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री से अपना बयान वापस लेकर छात्रो से मांफी मागने को कहा। इस मौके पर आशीष जोशी, सौरभ बिष्ट, राहुल कर्नाटक, रोहित जोशी, निक्कू बिष्ट, शुभम लोहनी, मनीष पवार, पंकज बिष्ट, राहुल भंडारी, मनोज बिष्ट, कमल बनौला, धरम ठाकुर, दानिश कुरैशी, शुभम पांडे, भास्कर पांडे, गणेश जोशी, सूरज पांडे, उदय पवार, अंकित पंत, मनोज भट्ट, संजय भट्ट, दिनेश सिंगवाल, योगेश, भरत तिवारी, समेत कई छात्र मौजूद थे।

IMG 20190711 WA0202