कानपुर में 11 माह के बच्चे की पानी की बाल्टी में गिरकर हुई मौत, जाने इस हादसे की बड़ी वजह

कानपुर में कल्याणपुर के आवास विकास नंबर 3 में रविवार को एक बेहद दर्दनाक घटना हुई। एक दुकान में काम करने वाले युवक का 11…

An 11-month-old child died after falling into a bucket of water in Kanpur

कानपुर में कल्याणपुर के आवास विकास नंबर 3 में रविवार को एक बेहद दर्दनाक घटना हुई। एक दुकान में काम करने वाले युवक का 11 माह का बेटा पानी भरी बाल्टी में गिर कर डूब गया। हादसे के वक्त मासूम की मां पास में ही झाड़ू लगा रही थी। पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

कल्याणपुर की आवास विकास तीन निवासी राहुल कुमार गुमटी नंबर पांच स्थित एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में काम करता है। परिवार में पत्नी अंजनी , बड़ा बेटा अयांश, छोटा बेटा राघव (11 माह) था। ताई पूजा ने बताया कि शनिवार को राघव के साल भीतर होने वाली पूजा के चलते घर में एक बड़ी पार्टी रखी गई थी। परिवार के सभी रिश्तेदारों को भी बुलाया गया था।

घर के बाहर एक टेंट लगा हुआ था। रविवार को सभी रिश्तेदारों के जाने के बाद घर में सफाई का काम चल रहा था। अंजनी बेटे राघव को पहली मंजिल वाले कमरे में खिला रही थी। अंजनी झाड़ू लेकर दूसरे कमरे में सफाई करने चली गई। काम खत्म करने पर जब वह लौटी तो उसको राघव कमरे में नहीं दिखा। आसपास के अन्य कमरों में ढूंढने के बाद वह बाथरूम के पास पहुंची, तो राघव पानी की बाल्टी में औंधे मुंह पड़ा था।

अंजनी चिल्लाते हुए बच्चे को लेकर नीचे की ओर भागी। परिवार के बाकी लोग राघव को कल्याणपुर के नीचे अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टर ने से मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में रिश्तेदार और आसपास के लोग घर पहुंचे जिसमें अधिकांश वह लोग थे जो पार्टी में शामिल होने आए थे।

डॉक्टरों के मासूम को मृत घोषित करते ही मां अंजनी जोर-जोर से माथा पीटने लगी। रोते हुए बस एक ही बात के लिए खुद को कोसती रही

हादसे के बाद मासूम की मौत से गमगीन पिता राहुल बेटे के शव के पास देर तक बैठे रहे। उन्होंने कहा कि बेटा पापा-पापा बोलने लगा था। चलने भी लगा था और इतना कहकर रोने लगे।

Leave a Reply