बरेली में भीषण सड़क हादसा: महाकुंभ से लौट रही बस ,ट्रॉली से टकराई, 12 यात्री घायल

बरेली के नेशनल हाईवे पर सोमवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें महाकुंभ स्नान कर देहरादून लौट रही एक प्राइवेट बस गन्ने से…

Horrible road accident in Bareilly: Bus returning from Maha Kumbh collides with trolley

बरेली के नेशनल हाईवे पर सोमवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें महाकुंभ स्नान कर देहरादून लौट रही एक प्राइवेट बस गन्ने से लदी ट्रॉली से टकरा गई। इस दुर्घटना में बस चालक समेत 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


फतेहगंज पश्चिमी से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली गन्ना लेकर डीएसएम शुगर मिल, मीरगंज जा रही थी। उसी दौरान प्रयागराज कुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस ठिरिया खेतल के पास तेज रफ्तार में गन्ने से लदी ट्रॉली के पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया।

हादसे में घायल हुए सभी यात्री उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन और एनएचएआई की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

इसके अलावा, सड़क पर लगे जाम को हटाने के लिए क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया, जिससे यातायात बहाल हो सका।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की गति बहुत अधिक थी, जिससे यह हादसा हुआ। अधिक रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की प्रवृत्ति सड़क दुर्घटनाओं को बढ़ावा देती है।

हालांकि, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply