युवती ने जेलर पर लगाए गंभीर आरोप, हंगामे के बाद मामला गरमाया

एटा में सोमवार की शाम एक युवती ने जिला जेल के जेलर के आवास पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। युवती ने जेलर प्रदीप कश्यप पर…

The girl made serious allegations against the jailor, the matter heated up after the uproar

एटा में सोमवार की शाम एक युवती ने जिला जेल के जेलर के आवास पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। युवती ने जेलर प्रदीप कश्यप पर शारीरिक और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया। इसके अलावा, उसने दावा किया कि जेलर की वजह से तीन अन्य लड़कियों का जीवन बर्बाद हो गया, जिनमें से एक ने आत्महत्या कर ली।

हंगामा कर रही युवती ने बताया कि जब प्रदीप कश्यप आगरा जेल में तैनात थे, तब उन्होंने उसे अपने साथ रखा। जब उसने इस रिश्ते से इनकार किया और कहा कि जेलर की पत्नी पहले से हैं, तो भी वह नहीं माने। युवती के अनुसार, जब गोरखपुर में जेलर का तबादला हुआ, तब भी उन्होंने उसे अपने साथ रखा। अब जब उनका ट्रांसफर एटा हो गया है, तब भी वे उसे तीन बार जेल के अंदर ले जा चुके हैं।

युवती ने आरोप लगाया कि जब उसने उनका साथ छोड़ने की कोशिश की, तो जेलर ने उसे बेरहमी से पीटा। उसने यह भी दावा किया कि जेलर अन्य लड़कियों का भी शोषण कर चुके हैं, जिससे एक लड़की ने आत्महत्या कर ली।

युवती के आरोपों पर जेलर प्रदीप कश्यप ने सफाई दी और कहा कि सारे आरोप झूठे हैं। उनका कहना है कि युवती बेवजह घर पर आकर गाली-गलौज और धक्कामुक्की कर रही थी। उन्होंने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।

युवती का कहना है कि उसने कई बार पुलिस से मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। अब जब उसने खुद जेलर के घर जाकर विरोध जताया, तो मामला सामने आया है।

फिलहाल, इस पूरे मामले ने नया विवाद खड़ा कर दिया है, और प्रशासन पर भी कार्रवाई न करने के आरोप लग रहे हैं। पुलिस की ओर से इस मामले में क्या कदम उठाए जाएंगे, यह देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply