गाजियाबाद में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां जोमैटो के एक डिलीवरी बॉय ने ग्राहक के साथ मारपीट की और फायरिंग भी की। यह घटना तब हुई जब डिलीवरी बॉय निशांत ने ग्राहक आधार चौधरी से विवाद किया और इसके बाद अपने दोस्तों को बुला लिया।
आरोपियों ने आधार चौधरी के घर के बाहर फायरिंग की और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इसके साथ ही उन्होंने आधार चौधरी और उसके दोस्त के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने बताया कि मारपीट में घायल दोनों युवकों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है।
पुलिस ने ग्राहक आधार चौधरी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।