उत्तराखंड में सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी, जल्द होगी नियुक्ति

उत्तराखंड के माध्यमिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पदों पर बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। उत्तराखंड…

Recruitment process of assistant teachers in Uttarakhand is complete, appointment will be done soon

उत्तराखंड के माध्यमिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पदों पर बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने स्क्रूटनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब विषयवार श्रेष्ठता के आधार पर अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। इससे राज्य में शिक्षकों की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी।

भर्ती प्रक्रिया में आई थी तकनीकी अड़चनें
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लिखित परीक्षा आयोजित की थी। हालांकि, भर्ती प्रक्रिया के दौरान कुछ तकनीकी समस्याएं सामने आई थीं, जिससे इसमें देरी हुई। आयोग ने इन अड़चनों को दूर करने के बाद भर्ती को नियमों के अनुसार आगे बढ़ाया और अब इसे सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

विभिन्न विषयों के लिए जारी हुई सूची
आयोग ने हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, व्यायाम, गृह विज्ञान, वाणिज्य, संगीत, कला, उर्दू और सामान्य विषयों के लिए सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती की है। इन विषयों के चयनित अभ्यर्थियों की सूची को विभाग को सौंप दिया गया है, जिससे जल्द ही उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी।

1544 पदों पर भर्ती, 45,720 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
उत्तराखंड में सहायक अध्यापक पदों के लिए 1544 रिक्तियों पर भर्ती प्रक्रिया चलाई गई थी। इसके लिए 18 अगस्त 2024 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 45,720 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की स्क्रूटनी 13 जनवरी से 29 जनवरी 2025 तक पूरी की गई।

जल्द मिलेगी नियुक्ति, शिक्षकों की कमी होगी दूर
अब जब अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है, तो जल्द ही शिक्षा विभाग द्वारा उनकी तैनाती की जाएगी। इससे उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की कमी दूर होगी और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

Leave a Reply