अल्मोड़ा जेल में नई उम्मीद की सिलाई – हुनर से बदल रही ज़िंदगियां

अल्मोड़ा जिला कारागार की चारदीवारी के भीतर अब सिर्फ सजा नहीं, बल्कि नई उम्मीदों की सिलाई भी हो रही है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा के…

stitching-a-new-future:-skill-training-for-women-inmates-in-almora-jail

अल्मोड़ा जिला कारागार की चारदीवारी के भीतर अब सिर्फ सजा नहीं, बल्कि नई उम्मीदों की सिलाई भी हो रही है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा के अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय के मागर्दशन और सचिव शचि शर्मा के निर्देशन में एक अनोखी पहल शुरू की गई है, जहां महिला बंदियों को 20 दिन का सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


इस प्रशिक्षण में अधिकार मित्र नीता नेगी और नीमा बिनवाल न सिर्फ कपड़े सिलना सिखा रही हैं, बल्कि इन महिलाओं को नई शुरुआत करने का आत्मविश्वास भी दे रही हैं। सिलाई मशीन की घरघराहट अब उनके भीतर एक नया जुनून जगा रही है। कपड़े काटना, तुरपन करना, कमीज-सलवार बनाना बस एक हुनर नहीं, बल्कि खुद को संवारने की कोशिश है।

Leave a Reply