अपडेट : टनकपुर में गला दबाकर की गई थी महिला की हत्या – पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

टनकपुर में गला दबाकर की गई थी महिला की हत्या – पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

टनकपुर। विगत बुधवार को में घर के अंदर संदिग्ध हालत में मृत मिली वृद्वा की हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार महिला की गला घोंटकर की गई है। ​रस्सी गला दबाकर हत्या किये जाने की बात सामने आ रही है। मृतका के पति की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या और लूट का मुकद्दमा दर्ज किया गया है। बुधवार को मृत मिली महिला के सोने के कान के कुंडल, नाक की फली, गले का मंगलसूत्र गायब होने पर मृतका का पति बाबूराम शुरू से लूट की नीयत से की गई हत्या की आशंका जता रहा था।

https://uttranews.com/2019/07/11/death-of-old-woman-in-dubious-circumstances-husband-feared-murder/

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। बताते चले कि बुधवार को घसियारा मंडी निवासी सावित्री देवी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। उनके पति बाबूराम शर्मा किसी काम से बैंक गये थे। लौटने पर उनकी पत्नी घर में मृत पाई गई। मृतका की आयु 66 वर्ष बताई जा रही है।

https://uttranews.com/2018/11/23/petrol-pump-par-bobile-sawar-ko-pada-mahnga/