दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे की तस्वीर अब सामने आ गई है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते हुए नजर आ रही है।
बताया जा रहा है कि भाजपा ने अब तक 47 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है। वही आम आदमी पार्टी को सिर्फ 23 सीटों पर ही बढ़त मिली। दिल्ली में भाजपा सरकार आने पर लोगों को बड़ा फायदा होने वाला है क्योंकि केजरीवाल के वादे को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने भी कई बड़े वादे किए थे, जिसमें महिलाओं से लेकर बुजुर्ग तक के लिए कई योजनाएं बनाई गई थी।
आइए जानते हैं कि अब दिल्ली की जनता को क्या-क्या फ्री मिलेगा…?
दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने पर अब गरीब महिलाओं को ₹2500 प्रति महीना दिया जाएगा।
गरीब महिलाओं को ₹500 में सिलेंडर मिलेगा और होली दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा।
गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी।
दिल्ली के लोगों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज का लाभ भी मिलेगा।
बीजेपी ने ऐलान किया था कि 5 लाख रुपये तक इलाज आयुष्मान योजना और बाकी 5 लाख रुपये दिल्ली में बीजेपी की सरकार देगी।
ओपीडी सर्विसेज और लैब टेस्ट भी मुफ्त करने का वादा किया है।
अब दिल्ली की 1700 से अधिक अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मकानों का मालिकाना हक मिलेगा।
गिग वर्कर्स और टेक्सटाइल वर्कर्स को 10-10 लाख का जीवन बीमा होगा।
दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये आर्थिक मदद देगी।
एससी और एसटी छात्रों को प्रति माह 1000 रुपये की मदद मिलेगी।