उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बुधवार, 2 अक्टूबर 2024 को एक अवैध पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट हुआ। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के आठ मकान जमींदोज हो गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
अवैध रूप से संचालित थी पटाखा फैक्टरी
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फैक्टरी मालिक नासिर शाह के पास पहले पटाखों के भंडारण और बिक्री का लाइसेंस था, लेकिन यह 31 मार्च 2024 को समाप्त हो गया था। इसके बावजूद वह अवैध रूप से पटाखों का निर्माण और भंडारण कर रहा था। पुलिस प्रशासन ने 27 सितंबर को उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर भी दर्ज की थी, लेकिन उसने चोरी-छिपे फैक्टरी का संचालन जारी रखा।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
इस घटना के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए सिरौली थाना प्रभारी रवि कुमार, कस्बा इंचार्ज और हल्का इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही, SHO को तत्काल पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया और अन्य संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए जांच के आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और प्रशासन को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। पुलिस और फॉरेंसिक टीम धमाके की असली वजह का पता लगाने के लिए गहन जांच में जुट गई है।