Delhi Election Result 2025: केजरीवाल की हार पर बोले कुमार विश्वास,” मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं”

दिल्ली विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना में भाजपा को बढ़त मिलते हुए दिखाई दे रही है। वही आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और…

Delhi Election Result 2025: Kumar Vishwas spoke on Kejriwal's defeat

दिल्ली विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना में भाजपा को बढ़त मिलते हुए दिखाई दे रही है। वही आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। केजरीवाल को भाजपा के प्रवेश वर्मा और सिसोदिया को भाजपा के धर्मेंद्र सिंह मारवाह से हारना पड़ा।

इस बीच केजरीवाल की हार पर आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने भी अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे केजरीवाल से कोई सहानुभूति नहीं।

दिल्ली चुनाव नतीजे पर पूर्व आप नेता और कवि कुमार विश्वास का कहना है कि मैं जीत के लिए भाजपा को बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि वह दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे। मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है जिसे आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के सारे सपनों को कुचल दिया हो। दिल्ली अब उससे मुक्त हो गई है। उसने उन सपनों को अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के लिए इस्तेमाल किया। आज, न्याय मिल गया है।”

वहीं, कुमार विश्वास ने आगे कहा कि जब हमें मनीष सिसौदिया के जंगपुरा से हारने की खबर मिली तो मेरी गैर-राजनीतिक पत्नी रो पड़ीं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना के रूझानो से यह लगभग स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी 27 साल बाद दिल्ली के सत्ता में वापसी करने जा रही है। रुझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित सत्तारूढ़ दल के कई अन्य प्रमुख नेता चुनाव हार गए हैं।

Leave a Reply