महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस, प्रयागराज एयरपोर्ट से सीधे त्रिवेणी संगम, जानिए किराया समेत पूरी डिटेल

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक गुड न्यूज़ सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वह हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी…

Helicopter service for devotees in Maha Kumbh

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक गुड न्यूज़ सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वह हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी प्रयागराज एयरपोर्ट से सीधे त्रिवेणी संगम तक पहुंच सकते हैं। महाकुंभ में उत्तर प्रदेश इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड और फ्लाई ओला की तरफ से हेलीकाप्टर सेवा शुरू की गई है।

हेलीकॉप्टर सेवा लेने के बाद अब आपको संगम तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर पैदल नहीं चलना पड़ेगा।

यह हेलीकॉप्टर प्रयागराज एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा और सीधे त्रिवेणी संगम के करीब बोट क्लब पर बने हेलीपैड पर आपको उतरेगा। इस दौरान आप आसमान से महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता को भी देख पाएंगे।

हेलीपैड से उतरने के बाद आपको बोट क्लब से बोट उपलब्ध करवाई जाएगी, जो आपको सीधे संगम तक ले जाएगी। संगम में डुबकी लगाने के बाद आपको वही बोट हेलीपैड पर वापस ले जाएगी और हेलीकॉप्टर से वापस प्रयागराज एयरपोर्ट छोड़ देगी।

बताया जा रहा है कि इस पूरे पैकेज की लागत 35000 रुपए प्रति व्यक्ति आएगी। इसके माध्यम से श्रद्धालु बिना चले संगम स्नान कर सकते हैं वृद्ध, दिव्यांगों के लिए संगम पहुंचने का ये अच्छा और सुलभ तरीका है। फिलहाल, अच्छी संख्या में लोग हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं और संगम तक पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

इस बाबत Fly Ola ग्रुप के सीईओ आर.एस सहगल ने बताया- राइड्स लगातार जारी हैं। बिना होटल बुकिंग करे आप 4-5 घंटे में स्नान कर वापस अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकते हैं। 35 हजार रुपये में पूरी जिम्मेदार हमारी है।

आपको बता कि महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ था। प्रयागराज कुंभ मेले में शाही स्नान 13 जनवरी को हुआ था। दूसरा शाही स्नान 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति पर हुआ, तीसरा स्नान 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या पर हुआ, चौथा शाही स्नान 2 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी पर हुआ, अब पांचवां शाही स्नान 12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा पर होगा और आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर होगा।

Leave a Reply