हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र स्थित विष्णु गार्डन कॉलोनी में देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब वहां खड़ी एक सीएनजी कार में अचानक आग लग गई। शुरुआती प्रयासों में कॉलोनीवासियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब आग बेकाबू हो गई तो दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल के अनुसार, देर शाम विष्णु गार्डन कॉलोनी में खड़ी एक कार के अगले हिस्से में अचानक आग लग गई। जब तक कॉलोनीवासियों को इस घटना की भनक लगी, तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी। लोगों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल न होने पर दमकल विभाग को बुलाया गया। दमकल की टीम ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
एसओ नौटियाल ने बताया कि दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग को फैलने से रोक लिया। राहत की बात यह रही कि आग कार के पिछले हिस्से में रखे सिलेंडर तक नहीं पहुंची। अगर सिलेंडर ने आग पकड़ ली होती, तो बड़ा विस्फोट हो सकता था।
घटना के समय कार मालिक मौके पर नहीं था, जिससे शुरुआत में यह पता नहीं चल सका कि कार किसकी है। लेकिन क्षेत्र में शोरगुल होने पर कार स्वामी कपिलहंस पुत्र प्रह्लाद चंद, निवासी ज्वालापुर, हरिद्वार वहां पहुंचा। उसने बताया कि वह किसी काम से कॉलोनी आया था और थोड़ी देर के लिए बाहर चला गया था। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।