बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा: पिकअप वाहन 300 मीटर गहरी खाई में गिरा, दो घायल

बदरीनाथ हाईवे पर सम्राट होटल के पास आज सुबह बड़ा हादसा हुआ, जब एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में…

Major accident on Badrinath Highway: Pickup vehicle fell into a 300 meter deep ditch, two injured

बदरीनाथ हाईवे पर सम्राट होटल के पास आज सुबह बड़ा हादसा हुआ, जब एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में जा गिरा। वाहन रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इस हादसे में चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसा बदरीनाथ हाईवे के खांकरा क्षेत्र में सम्राट होटल के पास सुबह करीब 4 बजे हुआ। सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा और पाया कि वाहन (यूपी 20 बीटी 2690) सड़क से 300 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर चुका था।

वाहन में ड्राइवर समेत दो लोग सवार थे, जिन्हें रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला। घायलों की पहचान आखिर (40) निवासी बागुवाला मंडावली, नजीबाबाद (यूपी) और साहेब पुत्र शकील (28) के रूप में हुई। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे का कारण वाहन का अनियंत्रित होना माना जा रहा है।

10 दिसंबर को केदारनाथ हाईवे के नौलापानी क्षेत्र में बोलेरो और बाइक की भीषण टक्कर हुई थी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बोलेरो में सवार राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड लोनिवि की अधिशासी अभियंता गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे।

Leave a Reply