राइका चौमूधार के छात्र अंकित बनेंगे एक दिन के एसडीएम, यह है कारण

रानीखेत। संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत आईएएस राहुल आनंद की पहल पर ताड़ीखेत विकासखंड के छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास हेतु आयोजित मिशन नवचेतना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के…

Screenshot 20250206 201530

ब्लॉक स्तरीय नवचेतना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान

रानीखेत। संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत आईएएस राहुल आनंद की पहल पर ताड़ीखेत विकासखंड के छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास हेतु आयोजित मिशन नवचेतना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के अंतर्गत दूसरी बार हुई प्रतियोगिता में राइका चौमूधार के छात्र अंकित बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें आगामी 11 फरवरी को एक दिन के सांकेतिक उपजिलाधिकारी (एसडीएम) रानीखेत का दायित्व सौंपा जाएगा।

इससे पूर्व दिसंबर माह में आयोजित प्रथम प्रतियोगिता में राइका चौमूधार की ही कक्षा 9 की छात्रा बबीता परिहार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर एक दिन की सांकेतिक एसडीएम बनने का गौरव हासिल किया था।

संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद द्वारा रानीखेत तहसील क्षेत्र के छात्रों के बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए मिशन नवचेतना की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत ब्लॉक स्तर की दूसरी प्रतियोगिता राआबाइका रानीखेत में आयोजित हुई, जिसका संचालन एग्जाम एवं इवेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. शिवराज सिंह बिष्ट ने किया।

प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में अंकित बिष्ट ने 200 में से 137 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि जूनियर वर्ग में भुजान विद्यालय की निहारिका प्रथम रहीं। प्रतियोगिता में विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित विद्यालय स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी छात्रों ने भाग लिया।

संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने बताया कि विजेता छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, उन्हें कार्बेट नेशनल पार्क ढिकाला का शैक्षिक भ्रमण भी कराया जाएगा। इस अनूठी पहल की क्षेत्र में व्यापक सराहना हो रही है।

Leave a Reply