ट्रेन की पटरी पर कर्राटे मारकर पत्थर तोड़ रहा था शख्स तभी जो हुआ उसे देखकर यकीन नहीं करेंगे आप, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो आते हैं जिसमें लोग अपना टैलेंट दिखाते हैं और यह टैलेंट देखकर हर कोई काफी हैरान भी रह…

A man was breaking stones by doing croaking on the railway track, then you will not believe what happened

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो आते हैं जिसमें लोग अपना टैलेंट दिखाते हैं और यह टैलेंट देखकर हर कोई काफी हैरान भी रह जाता है। ऐसे ही वीडियो को पोस्ट करके लोग काफी वायरल भी हो जाते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय दिखाया जा रहा है जहां एक शख्स पटरी पर अपने हाथों से पत्थरों को चूर-चूर करते हुए दिखाई दे रहा है।

उसने हर बार में पत्थर का कुछ हिस्सा तोड़ डाला है उसके इस हुनर से लोग काफी चकित रह गए। लड़के का वीडियो खूब ध्यान खींच रहा है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह लड़का अपने साथी को लेकर ट्रेन की पटरी पर जाता है। मालूम होता है कि वो उसे निर्देश देता है कि वो खुद कराटे मारकर पत्थर तोड़ेगा और वो वीडियो बनाएगा। शुरुआत में ऐसा लगता है कि लड़का इसमें फेल हो जाएगा। मगर अगले ही सेकेंड लड़के ने ताकत और गजब की टेक्निक से पत्थरों को चूर-चूर कर दिया। लड़के के इस कारनामे को देखने के लिए काफी लोग भी मौके पर पहुंच गए। कई लोग उससे इंप्रेस दिखे तो कईयों ने सलाह दी कि ट्रेन की पटरी पर स्टंट दिखाना भारी पड़ सकता है।

वायरल वीडियो में लड़के की ताकत देखकर लोग कह रहे हैं कि उसका हाथ है कि हथोड़ा। क्योंकि जहां हथोड़े से भी इतनी जल्दी पत्थर नहीं टूटता है वहीं लड़के ने कराटे मारकर पत्थरों को तोड़ दिया। इस वीडियो को viral_ka_tadka नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है। इसे देखकर एक यूजर ने लिखा है, ‘भाई के हाथ में काफी बल है। वहीं दूसरे ने लिखा है, उसे स्टंट दिखाने के लिए कोई और जगह ढूंढनी चाहिए।

https://www.instagram.com/reel/DFCS-CdvCds/?igsh=ZjFkYzMzMDQzZg==

Leave a Reply