अमेरिका से 104 भारतीयों के डिपोर्टेशन ने देश-विदेश में हलचल मचा दी है। इसके विरोध में विपक्षी सांसद संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच, यूएस बॉर्डर पैट्रोल (UBSP) ने अमेरिकी मिलिट्री प्लेन से अवैध प्रवासी भारतीयों की भारत वापसी का वीडियो जारी किया है।
वीडियो में यूएस बॉर्डर पैट्रोल के अध्यक्ष माइकल डब्ल्यू. बैंक्स ने बताया कि इस ऑपरेशन के तहत अवैध प्रवासी भारतीयों को भारत भेजा गया और यह अमेरिका से अब तक की सबसे लंबी फ्लाइट थी। उन्होंने यह चेतावनी दी कि जो लोग अवैध रूप से सीमा पार करेंगे, उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
इस मामले पर देश में विरोध हो रहा है, जहां विपक्षी नेताओं ने संसद में इस मुद्दे को उठाया है। डिपोर्ट किए गए भारतीयों में पंजाब से 31, हरियाणा से 30, गुजरात से 27, उत्तर प्रदेश से 3, महाराष्ट्र से 4 और चंडीगढ़ से 2 लोग शामिल हैं। यह भी बताया जा रहा है कि अमेरिकी सरकार ही इन भारतीयों को डिपोर्ट करने का खर्चा उठाएगी।
अमेरिकी दूतावास ने इस पर बयान जारी करते हुए कहा कि अवैध रूप से सीमा पार करने वाले लोगों को वापस भेजा जाएगा, और इसके पीछे उनका इमिग्रेशन कानूनों को सख्त बनाना है, ताकि सुरक्षा और नागरिकों के हितों की रक्षा हो सके।
हालांकि, इस मामले पर अभी तक भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर दोपहर 3 बजे संसद में इस पर बयान देंगे।